असमः तीसरे चरण में सुबह 09.26 बजे तक 12.81 मतदान

गुवाहाटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह 07 बजे से आरंभ 40 सीटों के लिए तीसरे चरण के मतदान के तहत गत दो घंटे के दौरान 03.42 फीसद मतदान होने की जानकारी मिली है।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सामान्य तरीके से चल रही है। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ियों की सूचनाएं मिली हैं। हालांकि, आमतौर पर मतदान प्रक्रिया सामान्य तरीके से जारी है। किसी भी अप्रिय घटना के कोई समाचार अबतक कहीं से भी प्राप्त नहीं हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में 12 जिला के 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिक सीटों पर सुबह 05 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे चरण की सीटें राजधानी समेत निचले असम और बीटीसी क्षेत्रों में फैली हुई हैं। दूसरे चरण में 40 सीटों के लिए 10592 मतदात केंद्रों पर मतदातान आयोजित किये गये हैं।

कुल मतदाताओं की संख्या 79,19,641 है। 337 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों में 25 महिला व 312 पुरुष हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 40,11,539 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 39,07,963 तथा ट्रांसजेंडर मतदाता 139 हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार-

बजाली- 12.52

बाक्सा- 12.31

बरपेटा- 08.11

बिजनी- 15.43

बिलासीपारा-15.94

बंगाईगांव- 12.00

चिरांग- 15.90

धुबरी- 09.84

ग्वालपारा- 15.51

गोसाईगांव- 12.12

कामरूप- 17.93

कामरूप (मेट्रो)- 11.71

कोकराझार- 12.00

नलबारी- 15.70

नार्थ सालमारा- 09.99

साउथ सालमारा- 12.99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *