त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन में उम्मीदवारों को लूट रहे सरकारी कर्मचारी

कानपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत कानपुर नगर में मतदान होना है और दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन की भांति रविवार को दूसरे दिन भी सरकारी कर्मचारियों ने अदेय प्रमाण पत्र बनावाने के नाम पर जमकर लूट मचाई।  उम्मीदवारी खारिज होने के भय से उम्मीदवार मजबूरी में जो कर्मचारी जितना कहता उतना ही रुपया देने को उम्मीदवार मजबूर दिखे। 
पंचायत चुनाव के लगभग सभी उम्मीदवार इन दिनों मतदाताओं के बीच ईमानदारी की झूठीं कसमें खा रहे हैं। यह आरोप ऐसे ही नहीं लगाये जा रहे हैं, क्योंकि नामांकन के दौरान देखा गया कि सरकारी कर्मचारियों ने उम्मीदवारों से जमकर रुपयों की वसूली की। बिना कोई शुल्क के एक—एक कर्मचारी एक—एक उम्मीदवार से तीन सौ से सात सौ रुपये लेने में किसी प्रकार की हिचक नहीं की। जबकि पंचायत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अदेय प्रमाण पत्र में कोई शुल्क नहीं लगता है। एक उम्मीदवार को पांच प्रकार के नो ड्यूज बनवाना पड़ रहा है और इस प्रकार एक उम्मीदवार का लगभग ढाई से तीन हजार रुपया सिर्फ वसूली के नाम पर चला गया। ऐसे में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों से ईमानदारी की कल्पना शायद बेइमानी होगी, क्योंकि जब यह लोग नामांकन के दौरान हो रहे भ्रष्टाचार पर विरोध करने को तैयार नहीं है तो बाद में पंचायत सचिव के साथ पार्टी होना तय है। जारी…..