तेलंगाना में 1 हजार,321 संक्रमित मामले

हैदराबाद, 04  अप्रैल ( हिं. स.)।  तेलंगाना में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में महामारी के दूसरे चरण की आशंका जताई गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या आठ हजार तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 62 हजार,973 कोरोना परीक्षण किए गए और 1 हजार,321 संक्रमित मामले प्रकाश में आए। इससे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख ,12 हजार,140 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस समय राज्य में 7 हजार,923 सक्रिय मरीज हैं। बीते 24 घंटों में अत्याधिक 320 कोरोना मामले राजधानी हैदराबाद में सामने आए हैं।तेलंगाना में  कोरोना से बीते 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 1 हजार,717 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 293 लोग स्वास्थ्य सुधार के बाद डिस्चार्ज हुए।