छत्तीसगढ़: 24 घंटे में कोरोना के 4617 नये मामले, 25 लोगों की मौत

लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को किया गया अधिकृत  रायपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार देर रात तक राज्य में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4617 नये मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना ने 25 लोगों की जान ले ली। प्रदेश में 24 घंटे में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या आज 1007 रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3.53 लाख को पार कर गयी है।
रायपुर लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीज के मामले में टॉप पर है। रायपुर में 1327 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 996 नये केस सामने आये हैं। राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है। राजनांदगांव में 437 नये केस आये हैं। वहीं बालोद में 130, बेमेतरा में 118, धमतरी में 115, बालोदाबाजार में 104, महासमुंद में 182, बिलासपुर में 288, कोरबा 104, जशपुर में 101।रायपुर में सर्वाधिक 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 7 लोगों की जान गयी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को मुख्य सचिव के माध्यम से निर्देशित किया है। उन्होंने यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के परामर्श पर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर लॉकडाउन का अनुरोध किया था, इसपर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर को निर्णय लेने हेतु अधिकृत करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *