रायपुर, 31 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस का रजत महोत्सव मनाएंगे। इस महोत्सव का विषय एकता और सांस्कृतिक गौरव है, जिसका उद्देश्य राज्य की समृद्ध आदिवासी विरासत को राष्ट्रीय कला के साथ जोड़ना है।
छत्तीसगढ़, 1 नवंबर 2000 से अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 1 से 5 नवंबर तक नव रायपुर में पाँच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रहा है।
हर शाम, हंसराज रघुवंशी, आदित्य नारायण, अंकित तिवारी, कैलाश खेर और भूमि त्रिवेदी जैसे प्रसिद्ध भारतीय कलाकार स्थानीय प्रतिभाओं के साथ मुख्य मंच पर प्रस्तुति देंगे।
1 नवंबर (शनिवार): सुबह 11 बजे ऐश्वर्या पंडित की प्रस्तुति, रात 8 बजे पीसी लाल यादव, अरु साहू, दुष्यंत हरमुख, निर्मला ठाकुर और हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति। 2 नवंबर: शाम 6.30 बजे सुनील तिवारी, जयश्री नायर का ‘चिन्हारी द गर्ल बैंड’ और पद्मश्री डोमर सिंह कंवर की नृत्य मंडली, रात 9 बजे आदित्य नारायण।
मुख्य मंच के अलावा, शिल्पग्राम में प्रतिदिन ग्रामीण और तकनीकी कला समारोह आयोजित किए जाएँगे।
