पिछले महीने भारत से स्‍मार्ट फोन का निर्यात 1 अरब 80 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंचा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

नईदिल्ली, २८ अक्टूबर : केंद्रीय इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज बताया कि पिछले महीने भारत से स्‍मार्ट फोन का निर्यात एक अरब 80 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया। एक राष्‍ट्रीय दैनिक के लेख को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि भारत से निर्यात होने वाले सभी वस्‍तुओं में से तीसरा सबसे अधिक निर्यात अब इलैक्‍ट्रॉनिक वस्‍तुओं का हो रहा है। उन्‍होंने बताया कि इलैक्‍ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण देश में आरंभ होने से इस क्षेत्र में हजारों नई नौकरियां पैदा होने की आशा है।