भाजपा के पूर्वोत्तर समन्वयक और अखिल भारतीय प्रवक्ता संबित पात्रा राज्य पहुँचे

निजी संवाददाता, अगरतला, 28 अक्टूबर:
भाजपा के अखिल भारतीय प्रवक्ता, पूर्वोत्तर समन्वयक और सांसद डॉ. संबित पात्रा राज्य पहुँचे। विधायक भगवान दास और पार्टी के अन्य नेता आज एमबीबी हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। आज राज्य पहुँचने पर उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राजीव भट्टाचार्य से मुलाकात की।

गौरतलब है कि राज्य के राजनीतिक गलियारों में इस समय गहरा तनाव है। सत्तारूढ़ और सहयोगी दलों के बीच कई बार टकराव देखने को मिला है। खुद मुख्यमंत्री ने कई घटनाओं के लिए सहयोगी दल टिपरा मठ पर आरोप लगाए हैं। यहाँ तक कि सत्तारूढ़ दल के भीतर भी दलीय कलह सामने आई है। इन सभी मुद्दों पर राज्य भर में चर्चाएँ शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में, राजनीतिक गलियारों में अखिल भारतीय प्रवक्ता का राज्य दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।