छठ महापर्व के दूसरे दिन महत्वपूर्ण अनुष्ठान खरना पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी

नईदिल्ली, २६ अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज छठ महापर्व के दूसरे दिन महत्वपूर्ण अनुष्ठान, खरना पूजा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने इस पवित्र पर्व से जुड़े कठिन व्रत और अनुष्ठानों का पालन करने वाले सभी लोगों की श्रद्धा का सम्‍मान करते हुए कहा कि यह पर्व आस्था और संयम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रसाद के रूप में गुड़ की खीर खाने की परंपरा है।