सरकार ने अफ़गानिस्तान में भारतीयों की हिरासत के दावे वाले वायरल वीडियो का किया खंडन

नईदिल्ली, 25 अक्टूबर : सरकार ने सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित उस वीडियो संदेश का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया है कि कई भारतीय अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार की हिरासत में है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस रिपोर्ट फ़र्ज़ी है। पोस्ट में इस्तेमाल वीडियो पुराना है और वर्ष 2021 का है।

पत्र सूचना कार्यालय ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे प्रचार से सावधान रहने और ऐसी सामग्री की जानकारी 8 7 9 9 7 1 1 2 5 9 पर फ़ोन करके या factcheck@pib.gov.in पर ईमेल करके देने का आग्रह किया है।