अगरतला, 20 अक्टूबर: अगरतला के पश्चिम थाना पुलिस ने खोए हुए 30 मोबाइल फ़ोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए। सोमवार को पश्चिम थाने में आयोजित एक समारोह में पश्चिम ज़िले के पुलिस अधीक्षक नमित पाठक, सहायक पुलिस अधीक्षक ध्रुव नाथ और एसडीपीओ देब प्रसाद रॉय की मौजूदगी में ये मोबाइल फ़ोन उनके मालिकों को सौंपे गए।
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक नमित पाठक ने बताया कि खोए हुए मोबाइल फ़ोनों की जानकारी साइबर जाँच रिपोर्ट (सीआईआर) के ज़रिए दर्ज की गई थी। इसके बाद, पुलिस जाँच के ज़रिए पहचाने जा सकने वाले मोबाइल फ़ोनों की ही पहचान की गई और उन्हें असली मालिकों को लौटाया गया।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक नमित पाठक ने बताया कि दिवाली के त्योहार के अवसर पर अगरतला शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, सीसीटीवी के ज़रिए निगरानी बढ़ा दी गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष गश्त की जा रही है।
इस अवसर पर मोबाइल फोन पाकर खुश हुए लोगों ने पश्चिम थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस प्रशासन की इस मानवीय पहल से आम लोगों में एक सकारात्मक संदेश गया है।
