केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- भारत की 5जी प्रगति ने विश्व को आश्चर्यचकित किया है

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर : केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि देश की 5जी प्रगति ने विश्‍व को आश्‍चर्यचकित कर दिया है। देश में दूरसंचार के तेजी से बढ़ते नेटवर्क पर प्रकाश डालते हुए उन्‍होंने कहा कि देश के 90 प्रतिशत हिस्‍सों में 5जी नेटवर्क पहुंच चुका है।

नई दिल्‍ली में आयोजित एक वैश्विक सम्‍मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क वाला देश बन गया है जहां दूर-दराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी की सुविधा पहुंची है। डीपफेक के खतरे पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि सरकार जल्‍द ही इस मुद्दे के समाधान के लिए नियम लाएगी।