सिंगापुर पुलिस और असम पुलिस की बैठक 21 अक्टूबर को, जुबिन गर्ग की मौत की जांच में बड़ी प्रगति

गुवाहाटी, 16 अक्टूबर: लोकप्रिय असमिया गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में बड़ी प्रगति होने जा रही है। असम पुलिस की एक विशेष जांच टीम (SIT) 21 अक्टूबर को सिंगापुर में सिंगापुर पुलिस के साथ बैठक करेगी। इस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और SIT प्रमुख मुन्ना गुप्ता करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि जुबिन के लिए न्याय की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

15 अक्टूबर को सिंगापुर के कार्यवाहक उच्चायुक्त ऐलिस चेंग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जुबिन गर्ग की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सिंगापुर पुलिस ने 1 अक्टूबर को जुबिन का मुआयना रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है, लेकिन जांच जारी होने के कारण अभी कोई और टिप्पणी नहीं की जा रही है। उच्चायोग ने असमवासियों से धैर्य और सहयोग की अपील की है।

जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में तैराकी के दौरान हुई थी। वे वहां उत्तर-पूर्व भारत उत्सव में भाग लेने गए थे। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आयोजक श्यामकानु महंता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बर्खास्त असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग और दो पुलिसकर्मी नंदेश्वर बरा और परेश बैश्य शामिल हैं।

असम सरकार ने कहा है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जुबिन गर्ग की मौत के पूरे सच का पता लगाकर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।