गुवाहाटी, 15 अक्टूबर: लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग से जुड़े मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ये सभी आरोपी अब बक्सा ज़िले के मुषलपुर स्थित बक्सा जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता प्रदीप कोंवर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-पूर्व भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महांता, ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, ज़ुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग, और दिवंगत गायक के दो सुरक्षाकर्मी — नंदेश्वर बोरा व परेश बैश्य को 14 दिनों की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत ने उन्हें पुनः 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
कोंवर ने बताया, “पुलिस हिरासत की 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, और कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। किसी भी आरोपी की ओर से जमानत याचिका दाखिल नहीं की गई है।”
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
कोर्ट में आरोपियों की जेल में सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कोंवर ने कहा, “कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि सभी आरोपियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यह जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्हें पूर्ण सुरक्षा में रखा गया है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपियों को जेल मैनुअल के अनुसार ही सुविधाएं दी जा रही हैं, और किसी को भी अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गई है।
ईडी केस पर स्थिति
श्यामकानु महांता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज एक अलग मामले के संबंध में पूछे जाने पर कोंवर ने कहा कि ईडी ने अभी तक उनकी कस्टडी के लिए कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है।
बाहर की जेल में स्थानांतरण संभव
आरोपियों को राज्य के बाहर की जेल में स्थानांतरित किए जाने की संभावना पर कोंवर ने कहा, “अगर सीआईडी या एसआईटी को सुरक्षा को लेकर कोई चिंता होती है, तो वे अदालत से स्थानांतरण की मांग कर सकते हैं। अंतिम निर्णय अदालत ही लेगी।”
इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच में अब अगला कदम आरोपियों की सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।
