केन्‍द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतर्राष्‍ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

नईदिल्ली, १५ अक्टूबर : केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतर्राष्‍ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह एशिया की सबसे बड़ी और विश्‍व की दूसरी सबसे बड़ी रेल प्रदर्शनी है। इसमें 15 से अधिक देशों के चार सौ पचास से ज्‍यादा प्रदर्शक आधुनिक रेल और मेट्रो उत्‍पाद, नवाचार और टिकाऊ समाधान दिखा रहे हैं।

इस अवसर पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रेलवे के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्‍यान दिया है। उन्‍होंने बताया कि इसे आधुनिक बनाने के लिए रेलवे फिलहाल हर वर्ष दो लाख 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि इस अवधि के दौरान लगभग 35 हजार किलोमीटर के ट्रैक बनाए गए और 46 हजार किलोमीटर के रेल ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया। उन्‍होंने कहा कि रेलवे एक प्रमुख निर्यात केन्‍द्र के रूप में भी उभर रहा है और हाल ही में भारत में निर्मित इंजन को अफ्रीका को निर्यात किया गया।

रेल मंत्री ने कहा कि लगभग 15 देशों के उपकरण निर्माणकर्ता अपने उत्‍पाद प्रदर्शित कर रहे हैं और बड़ी संख्‍या में सूक्ष्‍म, लघू और मध्‍यम उद्यम भी प्रदर्शनी में उपस्थित हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार पारंपरिक रेल ट्रैकों के साथ-साथ विशेष यात्रा गलियारों के निर्माण के लिए क्षमता बढ़ाने पर ध्‍यान देती रहेगी।

इस अवसर पर भारतीय उद्योग परिसंघ के महानिदेशक चन्‍द्रजीत बैनर्जी ने कहा कि यह प्रदर्शनी भारत की रेल प्रौद्योगिकियों और निर्माण ताकत को दिखा रही है। उन्‍होंने कहा कि सम्‍मेलन साझेदारी के अवसर उपलब्‍ध कराएगा और वैश्विक निवेशकों के साथ जोड़ने में मदद करेगा।

तीन दिन की प्रदर्शनी के दौरान रेल मंत्रालय अमृत भारत और तेजस कोच, वंदे भारत रेलगाड़ी, कोलकाता मेट्रो और नमो भारत रेलगाड़ी प्रदर्शित कर रहा है।