जुबिन गर्ग की मौत की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने दी जानकारी

गुवाहाटी, 13 अक्टूबर:
प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक व्यक्तित्व जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच को लेकर सोमवार को सीआईडी के स्पेशल डायरेक्टर जनरल और एसआईटी (विशेष जांच टीम) प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच तेज़ी से और पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रही है।

गुप्ता ने कहा कि मामले से जुड़े कई अहम लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है, और आने वाले कुछ दिनों में और भी लोगों को जांच में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया,
“अगले दो दिनों के भीतर कुछ और लोग जांच में शामिल होंगे। सिंगापुर से भी एक व्यक्ति के आने की संभावना है, शायद वह आज ही पहुंच जाएं।”

पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट को लेकर फैल रही अटकलों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि:
“कल शाम 4 बजे यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी, बल्कि सीधे अदालत में जमा की जाएगी। एसआईटी को यह रिपोर्ट पहले ही मिल चुकी है।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी गई है।
“सिंगापुर में भी समानांतर जांच चल रही है और सभी जरूरी जानकारियाँ वहां की संबंधित अथॉरिटीज के साथ साझा की जा चुकी हैं। अनुमति मिलते ही एसआईटी की एक टीम सिंगापुर जाकर जांच करेगी।”

गुप्ता ने यह भी बताया कि फिलहाल 14 दिन की हिरासत में रखे गए व्यक्तियों से दोबारा पूछताछ फिलहाल मुमकिन नहीं है, क्योंकि इसके लिए कुछ कानूनी बाध्यताएं हैं।
उन्होंने कहा, “जांच एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही चल रही है और सभी प्रक्रियाएं कड़ाई से कानून का पालन करते हुए की जा रही हैं।”

सीआईडी के एसडीजीपी ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी पारदर्शिता और कानून के अनुसार हो रही है, और इसकी प्रगति को लेकर भविष्य में नियमित अपडेट दिए जाएंगे।

जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है, और इस मामले की जांच ने असम की सांस्कृतिक दुनिया के साथ-साथ आम जनता के बीच भी गहरी दिलचस्पी और चिंता पैदा कर दी है।