आर.पी.एफ में भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वार्षिक रूप से की जाएगी: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

नईदिल्ली, 13 अक्टूबर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने घोषणा की है कि रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ) में भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वार्षिक रूप से की जाएगी। उन्‍होंने आर पी एफ को आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस करने से जुड़ी विभिन्‍न पहलों का शुभारंभ किया। रेलवे सुरक्षा बल के 41वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर गुजरात के वलसाड में अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि आर पी एफ  कर्मियों को जल्‍द ही वी एच एफ सैट उपलब्‍ध कराए जाएंगे और संचालन क्षमता को मजबूत करने के लिए उन्‍हें उन्‍नत डिजिटल तथा ड्रोन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

निम्‍न आय वर्ग के कल्‍याण के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता दोहराते हुए अश्विनी वैष्‍णव ने घोषणा की कि आगामी दिवाली और छठ पूजा के दौरान 12 हजार विशेष रेलगाडि़यां चलाई जाएंगी। पिछले 11 वर्ष में भारतीय रेल की प्रगति के बारे में अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि 35 हजार किलोमीटर लंबे नए रेल ट्रैक बनाए गए हैं और रेल विद्युतीकरण का 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि सरकार का स्‍टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। पुनर्विकास के लिए तय किए गए  7,300 से अधिक स्‍टेशनों में से 110 स्‍टेशनों का काम पूरा कर लिया गया है। उन्‍होंने इस अवसर पर आरपीएफ परेड का निरीक्षण किया और चालीस कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए सम्‍मानित किया।

अश्विनी वैष्‍णव गुजरात के एक दिन के दौरे पर हैं। वे वलसाड़ में बिलिमूरा हाई स्‍पीड रेलवे स्‍टेशन का दौरा भी करेंगे।