उत्‍तर प्रदेश: यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज, सुरक्षा के कडे़ इंतजाम

नईदिल्ली, 12 अक्टूबर : उत्‍तर प्रदेश में आज यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कडे़ सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। यह परीक्षा राज्‍य के 75 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जा रही है।

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 1 हजार 435 परीक्षा केन्‍द्रों में इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। सवेरे साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए 3 लाख 26 हजार 387 अभियर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा केन्‍द्रों में निगरानी के लिए एआई आधारित कैमरे लगाये गये हैं।