एनएसजी स्थापना दिवस पर साइक्‍लोथॉन का आयोजन

नईदिल्ली, 12 अक्टूबर : आज राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड-एनएसजी के स्थापना दिवस पर 26 विशेष कंपोजिट समूह-एससीजी ने 26 नवंबर के मुंबई आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त और अशोक चक्र से सम्‍मानि‍त मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन की स्‍मृति में मुंबई में साइक्‍लोथॉन का आयोजन किया। इसका उद्देश्‍य सर्वाइकल कैंसर और फिट इंडिया अभियान को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में ढाई सौ से अधिक साइकिल चालकों के साथ एनएसजी कर्मियों ने भी भागीदारी की।