नईदिल्ली, ११ अक्टूबर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा कर नवनिर्मित यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। श्री वैष्णव ने बताया कि इस सुविधा केन्द्र से यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी और स्टेशन पर भीड़ भी कम होगी। उन्होंने कहा कि स्टेशन के अंदर स्थित सभी टिकट काउंटरों को इस केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें, 150 से अधिक शौचालय और पेयजल डिस्पेंसर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 76 अन्य स्टेशनों पर भी इसी प्रकार के सुविधा केन्द्र बनाए जाएँगे।
रेल मंत्री ने बताया है कि दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों के चलाने की योजना बनाई गई है। श्री वैष्णव ने बताया कि 12 हज़ार विशेष ट्रेनों में से लगभग 10 हजार 700 ट्रेनों को आगामी त्यौहारों पर चलाया जाएगा।
