नईदिल्ली, 9 अक्टूबर : मध्य प्रदेश के विशेष जांच दल और तमिलनाडु पुलिस ने कथित रूप से खांसी का जानलेवा सिरप बनाने वाली कांचिपुरम स्थित स्रेशन फार्मेसी के मालिक जी. रंगनाथन को आज गिरफ्तार कर लिया। यह सिरप पीने से मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई बच्चों की मौत हो गई। जी. रंगनाथन को चेन्नई के कोडम्बकन से गिरफ्तार किया गया। कंपनी पर खांसी का ऐसा सिरप बनाने का आरोप है जिससे मध्यप्रदेश में 21 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने उत्पादक रिकॉर्ड और नमूनों की जांच के लिए कांचिपुरम में कंपनी की सुंगूवरचतरम निर्माण ईकाई पर भी छापे मारे। रंगनाथन पर भारतीय न्याय संहिता और अन्य कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर स्थित निर्माण ईकाई को सील कर दिया गया है तथा कोडम्बकन में उसका पंजीकृत कार्यालय बंद है। तमिलनाडु में प्रयोगशाला में हुई जांच के बाद सामने आया था कि कोल्ड्रिफ सिरप में हानिकारक पदार्थ मौजूद हैं। मध्यप्रदेश सरकार को 4 अक्टूबर को सौंपी गई तमिलनाडु के औषधि नियंत्रक निदेशक की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई थी।
