अमरीकी कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स वित्‍त विधेयक पर सहमति बनाने में विफल, सरकार आधिकारिक तौर पर ठप

नईदिल्ली, 1 अक्टूबर : पिछले सात वर्षों में आज पहली बार अमरीकी सरकार आधिकारिक तौर पर ठप हो गई है। यह स्थिति तब उत्‍पन्‍न हुई जब अमरीकी कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स वित्‍त विधेयक पर सहमति बनाने में विफल रही। डेमोक्रेट्स ने स्‍पष्‍ट किया कि वह रिपब्लिकन के वित्‍तीय विधेयक का भी समर्थन करेंगे जब उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सेवा संबंधी कई रियायतें नहीं मिल जाती हैं। स्‍थानीय समयानुसार आधी रात से शुरू हुए इस बंद के कारण कुछ अमरीकी सरकारी सेवा अस्‍थायी रूप से ठप हो जाऐंगी। लाखों सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर रोक लग सकती है। राष्‍ट्रपति डॉनाल्‍ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि वह इस वित्‍तीय संकट का इस्‍तेमाल सरकारी कर्मचारियों की छंटनी के लिए कर सकते है। व्‍हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बैनर प्रदर्शित हुआ, जिस पर लिखा था डेमोक्रेट्स ने सरकार को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुख्‍य विवाद स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर खर्च को लेकर था। जिसमें अफोर्डेबल केयर एक्‍ट- ओबामा केयर के लिए निरंतर वित्‍तीय सहायता शामिल है। अमरीका एकमात्र ऐसा देश है जहां समय पर वित्तीय विधेयक पारि‍त न होने स्थिति में सरकारी कामकाज ठप हो जाता है।