26HBUS10 सरकार ने विदेश व्यापार नीति को छह महीने के लिए बढ़ाया
-विदेश व्यापार नीति को मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाया गया
नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स)। केंद्र सरकार ने विदेश व्यापार नीति (2015-20) को और छह महीनों के लिए मार्च 2023 के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की अवधि 30 सितंबर को समाप्त होने वाली थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अमित यादव ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा विदेश व्यापार नीति को मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी अवधि 30 सितंबर को समाप्त होने वाली थी। अमित यादव ने कहा कि उद्योग संघों और निर्यात प्रोत्साहन परिषदों सहित विभिन्न तबकों से नीति का विस्तार करने और इस समय नई नीति पेश नहीं करने की मांग की गई थी।
दरअसल, विदेश व्यापार की गतिविधियों से जुड़े तमाम संगठनों का मानना है कि मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और भारतीय मुद्रा रुपये की स्थिति में आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए मौजूदा नीति को ही जारी रखना उचित होगा। इन संगठनों का कहना है कि नई विदेश व्यापार नीति को नए वित्त वर्ष की शुरुआत से लागू करना उचित होगा। गौरतलब है कि इसके पहले उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि सितंबर के अंत तक वह नई विदेश व्यापार नीति जारी कर देगा।