Gold And Silver:सोना और चांदी में मामूली तेजी, 50 हजार के पार पहुंचा सोना

नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी तेजी का रुख बना रहा। सोना और चांदी दोनों चमकीली धातु में आज मांग बढ़ी हुई नजर आई।

इसके कारण सोने की अलग-अलग श्रेणियों में 108 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 184 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। चांदी के भाव में 279 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखा गया। पिछले सप्ताह सोने की कीमत में करेक्शन का दौर नजर आया था, जिसकी वजह से सोना प्रति 10 ग्राम करीब 1500 रुपये तक नीचे लुढ़क गया था लेकिन इस कारोबारी सप्ताह के दौरान सोने और चांदी की कीमत में ज्यादातर तेजी का रुख बना रहा।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 184 रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 50,078 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 183 रुपये की उछाल के साथ 49,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 168 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 45,871 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 138 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ 18 कैरेट सोना 37,559 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। 14 कैरेट (585) सोना आज 108 रुपये की तेजी के साथ 29,296 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा। चांदी (999) की कीमत में आज 279 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु उछल कर 57,622 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 29 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय बाजार में भी सोना उतार-चढ़ाव के साथ 8 महीने के निचले स्तर के करीब है। इसकी एक बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स में आई तेजी है। डॉलर इंडेक्स पिछले 20 सालों के सबसे ऊंचे स्तर 110.79 पर पहुंच गया है। डॉलर के मजबूत होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में लगातार दबाव बना है। हालांकि भारत में अब दो दिन बाद से ही त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, उसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद इस सप्ताह भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख बनता हुआ नजर आने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *