CM Arvind Kejriwal:सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी की कल नहीं होगी साप्ताहिक बैठक

– सीएम अरविंद केजरीवाल के कल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाने की वजह से नहीं हो पाएगी साप्ताहिक बैठक

नई दिल्ली, 01 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना की साप्ताहिक बैठक कल (शुक्रवार) नहीं होगी। मुख्यमंत्री कल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं। इस वजह से मुख्यमंत्री और एलजी की शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक स्थगित कर दी गई है।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विकास कार्यों से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए हर हफ्ते शुक्रवार को नियमित रूप से बैठक करते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के कारण कल यह साप्ताहिक बैठक नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल दो सितंबर को गुजरात के द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि तीन सितंबर को सुरेंद्रनगर में टाउन हॉल मीटिंग में हिस्सा लेंगे।