नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान रूसी विदेश मंत्री का भारत दौरा खासा महत्वपूर्ण और वैश्विक चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें वर्तमान में जारी शांति वार्ता भी शामिल रही। प्रधानमंत्री ने हिंसा को शीघ्र समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि भारत शांति प्रयासों में किसी भी तरह का योगदान देने के लिए सदैव तैयार है।
रूसी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति के बारे में जानकारी भी दी।
यूक्रेन जारी सैन्य कार्यवाही के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। आज उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय संबंधों और रूस के खिलाफ अमेरिका एवं पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के मद्देनजर ऊर्जा, आयात सहित व्यापारिक संबंधों का लेखा जोखा-लिया।