नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन में मारे गये भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पिता से टेलीफोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की।
नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर ने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान बेटे से अंतिम फोन कॉल के दौरान हुई बातचीत को याद किया। उन्होंने बताया कि आज सुबह हत्या से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने बेटे से फोन पर बात की थी।
यूक्रेन-रूस युद्ध में मंगलवार को सुबह खार्किव में गोलीबारी के दौरान भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई। 20 वर्षीय नवीन कर्नाटक के हावेरी जिला के चलागेरी के रहने वाले थे। वे खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौथे वर्ष के छात्र थे। यह हादसा उस समय हुआ जब नवीन कुछ अन्य साथियों के साथ गवर्नर हाउस के नजदीक खाना लेने के लिए खड़े थे।