लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पांचवें चरण में 90 महिला प्रत्याशी समेत कुल 693 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। करीब 2.25 करोड़ मतदाता आज इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मतदान शुरु करने के पहले मतदान कर्मियों ने माक पोल के जरिये ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाताओं को पोलिंग बूथ में वोट डालने के लिए प्रवेश दिया गया। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है। इस चरण की कुल 61 में से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
1941 सेक्टर और 250 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
पांचवें चरण में कुल 25995 मतदेय स्थल
पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिये 14030 मतदान केंद्र और 25995 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 560 आदर्श मतदान केंद्र तथा 171 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,14,089 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।
मतदान के लिये मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य विकल्प
मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मान्य किये गये हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र अथवा राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) शामिल हैं।
कोविड प्रोटोकाल के तहत हो रहा मतदान
कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करने की अपील भी की है।
इन 12 जिलों में हो रहा पांचवें चरण का मतदान
पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा शामिल हैं।
ये हैं पांचवें चरण की सीटें
पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में तिलोई, सलोन (अ0जा0), जगदीशपुर (अ0जा0), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (अ0जा0), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (अ0जा0), कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (अ0जा0), चायल, फाफामऊ, सोरावं (अ0जा0), फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (अ0जा0), कोरांव (अ0जा0), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (अ0जा0), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (अ0जा0), मिल्कीपुर (अ0जा0), बीकापुर, अयोध्या, गोशाईगंज, बलहा (अ0जा0), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (अ0जा0) एवं गौरा सीट शामिल है।
इस चरण में उप मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पांचवें चरण के चुनाव में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें केशव मौर्य कौशांबी के सिराथू से चुनाव मैदान में हैं, तो ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से और कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद दक्षिण से उम्मीदवार हैं। इसी तरह योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर और राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मंत्री और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव मैंदान में हैं।