बस्ती 27 फरवरी ( हि.स.) , प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने रविवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश मे घोर परिवार का बोलबाला था लेकिन 2017 में भारतीय जनता (पार्टी) ने पटक दिया था,2019 में साफ कर दिया अब अपनी सीट बचाने के लाले पड़ गए है फिर भाजपा प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है घोर परिवार अपनी ही सीट बचाने के लिए लगे हुए हैं यूपी की जनता ने इन्हें नकार दिया है लेकिन भाजपा पूरे देश को अपना परिवार मानती है और उनके विकास के लिए कार्य करती है।
आज चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश घोर परिवार के चंगुल में फंस गया था लेकिन 2017 में भारतीय जनता (पार्टी) ने पटक दिया था,2019 में साफ कर दिया अब अपनी सीट बचाने के लाले पड़ गए हैं फिर भाजपा प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई तब से दंगा मुक्त हुआ है नहीं तो घोर परिवार वालों का दिल आतंकवादियों पर आ जाता है।बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यूपी घोर परिवार जब-जब सत्ता में आई,तब-तब अपना विकास किये,परिवार का विकास किये उसके बात गुंडों, माफियाओं को बढ़ावा दिया है । उत्तर प्रदेश में माफियाओं का बोलबाला था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के बनने के बाद से गुंडे माफियाओं को जेल की हवा खानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि यूपी विकास के लिए तरसता था लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वन डिस्ट्रिक्ट,व नए प्रोजेक्ट लागू करके विकास को एक नया आयाम दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यूपी में भाजपा एनडीए की सरकार को एक और ठप्पा लगने वाले हैं, यूपी को दंगा मुक्त, भरस्टाचार मुक्त यूपी के विकास के लिए लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है।आज चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है, बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर सेना के प्राक्रम को भी देश ने याद किया। देश को चुनौती देने वालों को देश के शूरवीरों ने उनके घर मे घुसकर मारा था। यह दिन जब जब आता है देश का सीना गर्व से और चौड़ा हो जाता है। भारत का यह दिल्ली और यूपी में बैठ कुछ घोर परिवार वादियों को रत्ती भर पसंद नहीं आता। यह हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं। उनके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं करते। ऐसे लोगों से जनता को सतर्क रहना है। पिछले दो सालों से दुनिया में जो स्थिति बनी है उससे तो सभी परिचित हैंं। कोरोना की महामारी जैसे संकट से 100 सालो से सामना नही करना पड़ा था। दुनिया के सामने संकट खड़ा हो गया था, जो वैश्विक हालात हैं उस पर भारत की नजर है। अपने एक एक नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, जन्हा भी संकट आया, अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। ऑपरेशन गंगा चलाकर यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं। हमारे जो बेटा बेटी अभी भी वहां है उनको पूरी सुरक्षा के साथ उनके घर पहुचने के लिए सरकार दिन रात कार्य कर रही है, आज की परिस्थिति हर भारतवासी को एक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है, ये समय भारत को ज्याद से ज्यादा ताकतवर, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। यह समय जात पात से ऊपर उठकर राष्ट्र के साथ खड़े होने का समय है। हमें हर साल लगातार हर हाल में अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाते ही रहना होगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद को खपाना होगा। जो यह घोर परिवारवादी कभी नहीं कर सकते। जिन लोगों का इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा हो , वह परिवारवादी देश को कभी मजबूत नहीं कर सकते। जो देश की सेनाओं की जरूरत को नजरअंदाज करते रहे। वह लोग देश को मजबूत नहीं कर सकते। जिनका दिल आतंकियों के लिए धड़कता है , वह देश को सशक्त नही बनाएंगे। देश तभी ताकतवर होगा जब राज्य ताकतवर होगा लेकिन घोर परिवारवादियों का एक ही फार्मूला है , पैसा परिवार की तिजोरी में, कानून जेब मे। ये देश को ताकतवर नहीं होने देंगे, ये माफियाओं को ताकत देते हैं। दुर्बल को न सताइये जाकी मोती हाय, गरीब की इसी हाय में 2014 में इनको चटक दिया, 2017 में पटक दिया, 2019 में साफ कर दिया। 2022 में अपनी ही सीट बचाने के लाले पड़ गए है इनको। आत्मनिर्भर भारत अभियान सिर्फ भाजपा सरकार का नहीं है बल्कि एक-एक देशवासी की जरूरत है। देश आत्मनिर्भर होगा तो देश के हर वर्ग का लाभ होगा। पहले सरकारों की जो नीतियां थीं, उन्होंने विदेश से सामान मंगाने पर ही जोर दिया। इनको दूसरे देश पर निर्भर रहना अच्छा लगता है। उनको सिर्फ कमीशन ही नजर आती है। इसलिए ये लोग कभी आत्मनिर्भर भारत की बात भी नहीं करते। राष्ट्र भक्ति और परिवार भक्ति में यही फर्क होता है। दशकों तक हमारी सेना को विदेशों पर निर्भर रखा। यूपी में ही अब बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। हमारे पास तेल के कुएं नहीं है, हम बाहर से मंगवाते हैं। इन लोगो ने कभी ध्यान नही दिया कि गन्ने से ज्यादा से ज्यादा एथेनाल बनाया जा सकता है। जिसको पेट्रोल में मिक्स किया जा सकता है। आज हमारी सरकार गन्ना किसानों के हित को ध्यान में रखकर एथेनाल प्लाट की बड़ी तैयारी कर रही है, पिपराइच से रोजाना सैकड़ो लीटर एथेनाल निकलेगा, कूड़ो से बायो गैस बनाये जा रहे हैं, खाद्य तेल के हजारो रुपये किसानो को देने के लिए योजना है। कमीशन के लिए कार्य करने वाले परिवारवादी ऐसे कदम कभी नहीं उठा सकते। ये किसी जाति समाज के नही होते। इनके लिए अपना स्वार्थ सबसे बड़ा है। जो अपने साथियों को छोड़ देते, वो कभी आपका साथ करेंगे क्या।ये घोर परिवारवादी जब सरकार में थे तो इन लोगों ने कैसे यूपी को लूटा है, जब ये घोर परिवरवादियों के सरकार के पांच साल का लेख जोखा किया गया, तो पता चला कि हजारों -करोड़ों का कोई लेखाजोखा ही नहीं हुआ । घोर परिवारवादी सारे पैसे कहकर बैठ गए, बस्ती समेत पूरा क्षेत्र जो कभी फैक्टरियों के लिये जाना जाता था, उनपर ताला लगाने का कार्य इन्हीं लोगों ने किया।
पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने मुंडेरवा में चीनी मिल का तोहफा किसानों को दिया। बुनकरों को नया विश्वास दे रही है। एक नेशन एक उत्पाद की घोषणा की है। जिससे बुनकरों को रेलवे में विशेष सुविधाएं दी जाएगी। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। सम्मान सबसे पहले गरीब कल्याण , इसी भावना के साथ हम कार्य कर रहे हैं। सिंचाई की दशकों योजनाओं का विकास करके, गरीबो को 5 लाख का मुफ्त इलाज देते हैं तो ये सबका विकास होता है। कोविड का निःशुल्क टीका लगाकर सबका कल्याण हुआ। ये बिना भेदभाव के हुआ है। इस देश का हर नागरिक मेरा अपना परिवार है। घोर परिवार वादियों के लिए अपना विकास ही सर्वोपरि है, इसलिए ये गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं के लिए खिलाफ है, इसलिए एक एकजुट होकर निषाद पार्टी, अपना दल भाजपा को वोट देकर मजबूत करें, याद रखिये पहले मतदान फिर जलपान, तीन तारीख से पहले हर एक के घर जाकर बोलिये कि मोदी जी ने अपको प्रणाम भेजा है। आप घर-घर जाकर एनडीए को जिताने के लिए समझाइये।
इस मौके पर उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौय,डाक्टर दिनेश शर्मा,संसद सदस्य हरीश द्विवेदी सहित भाजपा के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे।