Ukraine Trapped : यूक्रेन में फंसी कानपुर की जेन्सी ने भेजा वीडियो, बताई आपबीती

कानपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। रुस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे विवाद से यूक्रेन में रह रहे भारतीय परेशान हैं। यूक्रेन में अधिकांश वह छात्र हैं जो भारत से मेडिकल की पढ़ाई करने गये हैं। इन्ही में से कानपुर की जेन्सी भी है जिसने शनिवार को एक फिर वीडियो परिजनों को भेजा है। उसने अपील की है कि लोग प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द हम घर पहुंच जायें।

फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शन पुरवा निवासी एमबीबीएस फोर्थ ईयर छात्रा जेन्सी सिंह ने अपने परिवार को वीडियो मेसेज भेज कर आप बीती सुनाई। इसके साथ ही साथ पोलैंड बॉर्डर पे लगी लंबी कतार का भी वीडियो भेज कर यूक्रेन की परिस्तिथियों से भी अवगत कराया।

जेन्सी सिंह ने बताया कि बहुत खतरा उठाकर वो अपने फ्लैट पर पहुंची है। हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है और खाने पीने की व्यवस्था ना होने की वजह से वो खतरा उठाकर अपने फ्लैट पर खाना खाने की लिए आई है। जेन्सी इस वक्त यूक्रेन के खार्किव शहर में है। इससे पहले उन्होंने मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट का वीडियो भेज कर स्थितियों से अवगत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *