नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर से शुक्रवार को रूसी सैन्य कार्रवाई झेल रहे यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान जयशंकर ने उन्हें कहा कि भारत स्थिति से उबरने के लिए कूटनीति और संवाद का पक्षधर है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के विदेश मंत्री ने उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में अपना आकलन दिया। इसपर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्थिति से उबरने के लिए भारत कूटनीति और संवाद का पक्षधर है।
इसके अलावा जयशंकर ने कुलेबा से छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की कठिनाईयों पर चर्चा की और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए यूक्रेन के सहयोग की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार देर शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से हिंसा समाप्त करने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल निष्ठावान और गंभीर बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है।
वहीं विदेश मंत्री जयशंकर इससे पहले रूस के विदेश मंत्री से भी बातचीत कर चुके हैं। भारत का मानना है कि दोनों पक्षों को कुटनीति के माध्यम से आपसी मुद्दों का समाधान करना चाहिए।