Sanket Rajput Ukraine : यूक्रेन में फंसे छात्र संकेत का दर्द, अब भूखे मरने की आ गई है नौबत

कानपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। यूक्रेन में फंसे कानपुर के कई छात्रों में एक संकेत राजपूत भी शामिल है, जिसने परिजनों को फोन से बताया कि अब युद्ध में यूक्रेन में भूखे मरने की नौबत है। छात्र पांच साल पहले यूक्रेन के ओडेसा नेशनल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था।

कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत विहार निवासी संकेत राजपूत ने फोन से पिता डॉ पी एस राजपूत को बताया कि अब युद्ध में यूक्रेन में भूखे मरने की नौबत है। वहीं यूक्रेन के ओडेसा जिला के सभी बैंक, एटीएम बंद है हम सभी छात्र फ्लैट के अंदर है हर जगह बमबारी हो रही है। यहां के सभी एयरपोर्ट तबाह हो गए है। वहीं भारतीय दूतावास से मदद भी नहीं मिल रही है। संकेत राजपूत के पिता डा.पी0 एस0 राजपूत ने बताया कि उनका बेटा यूक्रेन में फंसा हुआ है जिसको लेकर वह काफी परेशान है।