गुवाहाटी, 25 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय यात्रा पर असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। सुबह गुवाहाटी के बोरझार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने मां कामाख्या मंदिर के दर्शन किए।
इसके बाद उन्होंने कोईनाधारा में दोपहर का भोजन किया और शंकरदेव कलाक्षेत्र में राष्ट्रीय वीर लचित बारफूकन की 400वीं जयंती के अवसर पर शाम 05.45 बजे एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जोरहाट के टियक में ऐतिहासिक स्थल लचित बारफूकन के मैदाम रेंज में 50 बीघा जमीन पर बनी लचित बरफूकन मैदान विकास परियोजना का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, इतिहासकार दयानंद बुढ़ागोहाईं, टियक विधानसभा क्षेत्र की विधायिका रेणुप्मा राजखोवा, देरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक भाबेन भराली आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।