नई दिल्ली, 25 फ़रवरी (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में शुक्रवार को एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए एक हेल्पडेस्क बनाने की अपील की है।
आईएमए के अध्यक्ष ने शहजानंद प्रसाद सिंह छात्रों के हालात का उल्लेख करते हुए कहा कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले अधिकांश छात्र हवाई यात्रा की बढ़ी हुई कीमतों को वहन नहीं कर सकते। इस प्रतिकूल परिस्थितियों में उनका गुजर बसर भी मुश्किल से हो रहा है। भारत में उनके माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
आईएमए के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीयों को वापस लाने के सारे प्रयास कर रही है। युवाओं को प्राथमिकता देते हुए स्वदेश लाने की अपील की। अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल छात्रों के लिए एक समर्पित हेल्प डेस्क भी बनाया जाना चाहिए।