उज्जैन, 24 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को एक दिवसीय उज्जैन प्रवास पर रहे। यहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर पहुंचकर उनका अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। अभिषेक और पूजन-अर्चन महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी पं. प्रदीप गुरू, पं.आशीष गुरू, पं.संजय गुरू एवं अन्य पुजारी व पुरोहितों ने सम्पन्न कराया।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सपत्नीक भगवान महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री चौहान ने महाकालेश्वर मन्दिर की ओर से केन्द्रीय मंत्री गडकरी का शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
इस मौके पर प्रदेश के मंत्रीगण ओमप्रकाश सखलेचा, डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, जगदीश अग्रवाल, सतीश मालवीय, ओम जैन, विशाल राजौरिया, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल तथा अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण मौजूद थे।