मुरादाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में चलने वाली रेल गाड़ी संख्या 12402/1 नंदा देवी एक्सप्रेस में के सभी प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोचों का अपग्रेडेशन हो गया है। एसी में सफर करने वाले यात्रियों को उच्चीकरण की अब सुविधाएं मिलेगी।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि देहरादून डिपो में देहरादून से चलकर कोटा तक जाने वाली रेल गाड़ी संख्या 12402/1 नंदा देवी एक्सप्रेस में के सभी प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोचों का अपग्रेडेशन हो गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच का अपग्रेडेशन कार्य किया गया था। जिसमें प्रवेश करते ही आकर्षक विनाइल रैपिंग, शौचालयों में विनाइल रैपिंग के साथ-साथ फर्श में मेट लगाए गए थे। गलियारों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, खिड़कियों पर रोलर ब्लाइंड, आकर्षक सीनरी एवं कूपों में आकर्षक सीनरी के साथ-साथ एयर फ्रेशनर एवं डिजिटल घड़ी लगाए गए थे। जिसके बाद यात्रियों द्वारा इसकी प्रशंसा की गई तथा यात्रियों से सकारात्मक फीडबैक मिला था।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि इसके बाद उक्त ट्रेन के सभी प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच का भी अपग्रेडेशन कार्य किया गया है। इसके अलावा अन्य कोचों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव पैनल बोर्ड, डेस्टिनेशन बोर्ड, अंदर तथा बाहर कोच सांकेतिक संख्या, समय सारणी उपलब्ध करायी गयी हैं। यह कार्य नंदा देवी एक्सप्रेस के दोनो रेकों में किया जा चुका है।