लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण के मतदान के बाद अब पांचवें चरण के मतदान हेतु निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सियासी दल भी इस चरण के विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियों, जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से चुनावी माहौल को गरमा दिया है। शुक्रवार शाम को पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा।
पांचवें चरण का मतदान प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को सुबह सात से शाम छह बजे तक होना है। पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सर्वाधिक 25 उम्मीदवार प्रयागराज जिले के प्रतापपुर सीट से हैं, जबकि अयोध्या के मिल्कीपुर, पयागपुर, बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़, सुल्तानपुर और कादीपुर सीटों पर सबसे कम सात-सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 2.24 करोड़ है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि पांचवें चरण के निर्वाचन हेतु 25 फरवरी यानि शुक्रवार को सायं छह बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी और यह रोक पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस चरण के मतदान को भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इन 12 जिलों में पांचवें चरण का होगा मतदान
पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा शामिल हैं।
ये हैं पांचवें चरण की सीटें
पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में तिलोई, सलोन (अ.जा.), जगदीशपुर (अ0जा0), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (अ0जा0), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (अ0जा0), कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (अ0जा0), चायल, फाफामऊ, सोरावं (अ0जा0), फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (अ0जा0), कोरांव (अ0जा0), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (अ0जा0), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (अ0जा0), मिल्कीपुर (अ0जा0), बीकापुर, अयोध्या, गोशाईगंज, बलहा (अ0जा0), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (अ0जा0) एवं गौरा सीट शामिल है।