Covid19 : महाराष्ट्र में मिले 58 नए ओमिक्रोन संक्रमित

मुंबई, 24 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में गुरुवार को 58 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4567 हो गई है। इसी तरह राज्य में अबतक कुल 4456 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 111 संक्रमितों का इलाज जारी है।

राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 52,पुणे ग्रामीण में 3 और अहमदनगर, सातारा व पिंपरी-चिंचवड़ में 1-1, इस तरह कुल 58 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8904 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8133 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 771 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4567 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *