प्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। शहर पश्चिमी विधानसभा के कटहुला में प्रजापति समाज के साथियों संग बैठक में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि योगी ने प्रजापति समाज को सम्मान देकर जीवन का कायाकल्प किया है।
राज्यमंत्री ने कहा कि दीवाली में चीन से निर्मित गणेश लक्ष्मी आदि मूर्तियों के स्थान पर स्थानीय प्रजापति समाज के हाथों से निर्मित कलाकृतियों ने भारतीय संस्कृति के महक को जन-जन पहुंचाया। भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा प्रजापति समाज का समर्थन व आशीष मिला है। पूरे प्रजापति समाज से मिलने वाले स्नेह के लिए कृतज्ञ हूं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा शक्ति केंद्रों में कार्यकर्ताओं संग बैठक करके चुनाव में होने वाले गतिविधियों तथा मतदाताओं के घर तक पर्ची बांटने और उन्हें सपरिवार मतदान केंद्र तक भाजपा के पक्ष में कमल के फूल पर बटन दबाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पटेल, कुशवाहा, ब्राह्मण, पासी, पाल, ठाकुर, वैश्य, साहू, प्रजापति, कायस्थ, यादव समाज का प्रचंड समर्थन मिला है; निश्चित तौर से विकास, सुरक्षा और सुशासन तथा शहर पश्चिमी जनता की जीत होगी। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देवघाट पीपलगांव कटहुला असरावल कला मकनपुर डाही मुंडेरा में जनसंपर्क कर जीत का आशीर्वाद मांगा।
इस मौके पर दिलीप प्रजापति, दीपक गुप्ता, विपिन साहू, रामजी कुशवाहा, संजय साहू, विनोद भारतीय, संजय प्रजापति, दिलीप, सतीश प्रजापति, रामानंद प्रजापति, बनवारी लाल जायसवाल, सचिन सिंह, बालकरण यादव, सुभाष चंद दिवाकर, उर्मिला शर्मा, प्रमोद कुमार यादव, रेनू गिरी, सुनील दत्त कौटिल्य, कौशलेंद्र नाथ सिंह, प्रेम नारायण केसरवानी, ज्ञान बाबू केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा आदि मौजूद रहे।