उप्र में चतुर्थ चरण का मतदान शुरु, नौ जिले की 59 सीटों पर पड़ रहे वोट

-2.13 करोड़ मतदाता करेंगे 91 महिला प्रत्याशी समेत 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

-चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल तैनात

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम सात बजे तक जारी रहेगा। चतुर्थ चरण में 91 महिला प्रत्याशी समेत कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। करीब 2.13 करोड़ मतदाता आज इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जाएगी। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है। इस चरण की कुल 59 में से 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

1712 सेक्टर और 210 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चतुर्थ चरण के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा 57 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

चतुर्थ चरण में कुल 24643 मतदेय स्थल

श्री शुक्ला ने बताया कि चतुर्थ चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिये 13,817 मतदान केंद्र और 24,643 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 874 आदर्श मतदान केंद्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,15,725 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

मतदान के लिये मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य विकल्प

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र अथवा राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थलांे पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।

कोविड प्रोटोकाल के तहत हो रहा मतदान

श्री शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखी गई है। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करने की अपील भी की है।

ये हैं चतुर्थ चरण के नौ जिले

पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में चतुर्थ चरण का मतदान आज हो रहा है।

चतुर्थ चरण की सीटें

इस चरण में पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अ0जा0), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (अ0जा0), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (अ0जा0), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (अ0जा0), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अ0जा0), मिश्रिख (अ0जा0), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (अ0जा0), साण्डी (अ0जा0), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (अ0जा0), सण्डीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अ0जा0), मोहन (अ0जा0), उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद (अ0जा0), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, मोहनलालगंज (अ0जा0), बछरांवा (अ0जा0), हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (अ0जा0), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज एवं खागा (अ0जा0) विधानसभा सीटें हैं।

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चतुर्थ चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी हैं। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर भाजपा में आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा और रविदास मल्होत्रा भी लखनऊ के विभिन्न सीटों से चुनाव मैंदान में हैं। इसके अलावा उप्र विधानसभा के उपध्यक्ष नितिन अग्रवाल हरदोई से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *