लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी के साथ मतदान करने की अपील की है।
प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ”आपको मुद्दों से भटकाने की लाख कोशिशें होंगी। लेकिन आपका वोट अगर रोजगार, रोजी-रोटी, अच्छी शिक्षा एवं सेहत, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पड़ेगा, तभी उत्तर प्रदेश की बेहतरी संभव है।”
कांग्रेस की महासचिव ने आगे कहा कि कितनी शर्मनाक बात है कि लखीमपुर किसान नरसंहार के पीड़ित परिवारों को खुद उच्चतम न्यायालय में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। जिम्मेदारी सरकार की थी, लेकिन भाजपा ने सारी ताकत मंत्री के बेटे को बचाने में लगाई। किसान भाजपा सरकार के इस अन्याय को भूलेंगे नहीं। उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों से अपील है कि प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें।