Covid19 : महाराष्ट्र : कोरोना के 1151 नए मामले, 23 की मौत

मुंबई, 23 फरवरी (हि. स.)। महाराष्ट्र में बुधवार को 1151 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 11हजार 604 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1228 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 105 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में बुधवार को 2594 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7 करोड़ 74 लाख 84 हजार 141 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 78 लाख 61 हजार 468 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 77 लाख 02 हजार 217 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक एक लाख 43 हजार 656 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.97 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है।

महाराष्ट्र में बुधवार को एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिले हैं। राज्य में अब तक मिले कुल 4509 ओमिक्रोन संक्रमितों में से 4345 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैंऔर 164 संक्रमितों का इलाज जारी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *