EVM locked : उप्र में चतुर्थ चरण का मतदान खत्म, 624 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव में चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को मतदान सम्पन्न हुआ। शाम पांच बजे तक औसतन 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चतुर्थ चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक मिले आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक 62.42 प्रतिशत वोट खीरी में पड़े, जबकि सबसे कम 54.05 प्रतिशत मतदाताओं ने उन्नाव जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा पीलीभीत में 61.33, सीतापुर में 58.39, हरदोई में 55.29, लखनऊ में 55.08, रायबरेली में 58.40, बांदा में 57.54 और फतेहपुर में 57.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जो लोग मतदान की अवधि समाप्ति यानी छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं, समय समाप्त होने के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ भी सकता है।

18वीं विधानसभा के चुनाव में चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। प्रारम्भ में ठंड के चलते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम दिखी। सुबह नौ बजे तक औसतन 09.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे ही धूप चटक हुई मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी नतीजतन 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 22.62 फिर अपराह्न एक बजे तक 37.45, अपराह्न तीन बजे तक 49.89 और पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खराब होने की शिकायत मिली, जिनका तत्काल समाधान किया गया।

चतुर्थ चरण के चुनाव में कई दिग्गजों और 91 महिला समेत 624 उम्मीदवारों के भाग्य आज ईवीएम में कैद हो गए। दिग्गज प्रत्याशियों में प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार हैं। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर भाजपा में आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा और रविदास मल्होत्रा भी लखनऊ के विभिन्न सीटों से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल हरदोई से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

1712 सेक्टर और 210 जोनल मजिस्ट्रेट रहे तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शुक्ला के अनुसार चतुर्थ चरण के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 57 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। इसके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। चतुर्थ चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिए 13,817 मतदान केंद्र और 24,643 मतदेय स्थल बनाये गए थे। इनमें 874 आदर्श मतदान केंद्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल थे। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,15,725 मतदान कार्मिक लगाये गए।

कोविड प्रोटोकाल के तहत हुआ मतदान

शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया था। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एंड डोंट्स का भी उल्लेख किया गया है। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध रही। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये थे कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।

ये हैं चतुर्थ चरण के नौ जिले

पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में चतुर्थ चरण का मतदान आज सम्पन्न हुआ।

चतुर्थ चरण की सीटें

इस चरण में पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अजा), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (अजा), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (अजा), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (अजा), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अजा), मिश्रिख (अजा), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (अजा), साण्डी (अजा), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (अजा), सण्डीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अजा), मोहन (अजा), उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद (अजा), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, मोहनलालगंज (अजा), बछरांवा (अजा), हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (अजा), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज एवं खागा (अजा) विधानसभा सीटें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *