कानपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। कानपुर नगर निगम में कर निर्धारण और नामांतरण को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। करीब 30 करोड़ रुपये का घोटाला बताया जा रहा है और नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त के साथ मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
कानपुर में विधान सभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को कानपुर नगर निगम में करीब 30 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला जोन दो, जोन तीन और जोन पांच में हुआ है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने नामांतरण और कर निर्धारण बड़ा खेल किया गया है। मामला सामने आया तो नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने गंभीरता से लिया और जांच अपर नगर आयुक्त के साथ कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी को सौंप दी। हालांकि मामले को लेकर जोन दो के एक कर्मचारी को निलंबित भी किया जा चुका है। जांच के कारण खेल छुपाने के लिए तेजी से मामले निपटाए जा रहे हैं और नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना होगा कि जांच में कोई जिम्मेदार अधिकारी जांच के दायरे में आता है कि नहीं कि सिर्फ कागजी खानापूर्ति में जांच हवा हवाई हो जाएगी।