मोतिहारी,22फरवरी(हि.स.)।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन स्थानीय गाँधी मैदान मे खेले गए सीनियर डिवीजन पुल-बी डा.शम्भू शरण शांति शरण मेमोरियल मैच मे यंग एलेवन क्रिकेट क्लब मोतिहारी ने रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल को 161 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया । इस अवसर पर उन्होने खिलाडियो का हौसला अफजाई किया साथ ही चंपारण के क्रिकेटर साकिबुल के विश्व कीर्त्तिमान की प्रशंसा करते हुए जिले के नवोदित खिलाडियो को उनके संघर्ष और मेहनत से सीख लेकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। मैच मे टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यंग एलेवन की टीम के वरुण ने 44, हैरिश ने 36 और जहरुद्दीन के नाबाद 30 रन को जोडते हुए 30 ओवर मे 9 विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया।वही रॉयल क्लब रक्सौल के गेंदबाज आदर्श ने 4 और अंशु ने 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी के सामने यंग एलेवन के गेंदबाज अर्सलान राजु 4,आशुतोष पांडेय 3 और टुन्ना ने 2 विकेट चटकाये। पूरी टीम मात्र 17 ओवर में 38 रन पर ही सिमट गई।अर्सलान राजु को मैन ऑफ दि मैच का पुररस्कार दिया गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,श्रम अधीक्षक राकेश रंजन,जिला समादेष्टा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार,प्रसिद्ध चिकित्सक डा.आशुतोष शरण,डा. कुणाल कृष्णा रेडियोलॉजिस्ट डॉ राजेन्द्र कुमार, स्टेट पैनल ग्रेड लेवल ए के अम्पायर वेदप्रकाश, डिस्ट्रिक्ट पैनल के अम्पायर कुमार राज सहित बडी संख्या मे खेलप्रेमी की उपस्थित रहे।