BSP candidate : समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी डॉ अजय ने किया जनसम्पर्क

प्रयागराज, 22 फरवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी से बारा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने जसरा विकास खण्ड के ग्रामसभा भीटा, चितौरी, सेन्धुआर, सुजौना, चिल्ला गौहनी, बसरहा, सतरहा, गोबरा, सोनारी, घूरी, इछौरा, चितपुर, लालापुर, भटपुरा, पांडुआ, चकसुबेर मदुरी तथा भिलोर में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने हाथी के निशान पर बटन दबाकर प्रदेश में मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाने की अपील की।

जनसम्पर्क के दौरान बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर सेक्टर में प्रत्येक बूथ को जिताना है। हर बूथ जीतकर बहनजी को पांचवी बार सूबे का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 बहुजन के लिए करो या मरो जैसी स्थिति है। गांव के जो लोग बाहर कमाने गए हैं, उन्हें दो दिन पहले बुलवा लेना है। हर बूथ पर कम से कम दो वोट दिव्यांगों का होता है, ऐसे वोटर को सुविधा के साथ बूथ तक लायें और उनका वोट करवायें।

डॉ. अजय कुमार ने जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से सभी गिले शिकवे ताक पर रखकर हाथी के सामने वाले बटन को दबाकर बसपा को जिताने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर बहनजी चुनाव लड़ रही हैं, इसलिये हाथी पर बटन दबाकर हर बूथ जीतकर पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाना है। इस दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी राजेश पासी, मण्डल सेक्टर प्रभारी हरिश्चन्द्र कुरील, पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी शंकर भारती, रामबृज गौतम, विधानसभा प्रभारी समरजीत चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, अशर्फी लाल, रघुनन्दन, दिवाकर कोल, अशोक पाल, डॉ. अरुण कुमार पटेल, शिवशंकर पाल, मुनीशंकर, मान बहादुर चौधरी, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार आदि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *