बर्थडे स्पेशल 23 फरवरी: पहली ही फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं भाग्यश्री

सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सुमन का किरदार निभाकर रातों -रात मशहूर हुईं अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्म 23 फरवरी, 1969 को महाराष्ट्र के सांगली के शाही परिवार में हुआ। उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा हैं। तीन बहनों में भाग्यश्री सबसे बड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमोल पालेकर के सीरियल कच्ची धूप से की थी। 1989 में मैंने प्यार किया से जब भाग्यश्री ने फिल्मों में कदम रखा तो उनकी सादगी पर हर कोई फिदा हो गया।इस फिल्म में वह फिल्म अभिनेता सलमान खान के अपोजिट लीड रोल में नजर आईं थी। पहली फिल्म ने भाग्यश्री को रातों रात स्टार बना दिया। फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।पहली फिल्म की सफलता के बाद ही 1990 में भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त एक्टर और प्रोड्यूसर हिमालय दासानी से शादी कर ली। शादी के बाद भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दस्सानी के साथ करीब तीन फिल्मों ‘कैद में है बुलबुल’, ‘त्यागी’ और ‘पायल’ में काम किया लेकिन यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। भाग्यश्री और हिमालय के दो बच्चे अभिमन्यु दासानी और अवंतिका है। अभिमन्यु बॉलीवुड में कदम रख चुकें हैं। वहीं अवंतिका भी वेब सीरीज मिथ्या से अभिनय जगत में कदम रख चुकी है।

भाग्यश्री ने हिंदी के अलावा भोजपुरी, मराठी और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में भाग्यश्री के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में वह जयललिता की माँ संध्या के किरदार में नजर आईं। भाग्यश्री अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और जल्द ही प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधेश्याम में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *