Athletics Championship : बीएचयू छात्रा रेबी पाल ने यूनिवर्सिटी वुमन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

वाराणसी, 22 फरवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्रा रेबी पाल ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुमन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021-22 में रजत पदक जीता है। छात्रा की उपलब्धि पर मंगलवार को यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. दिनेश चन्द्र राय एवं महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी है।

पदाधिकारियों के अनुसार, रेबी पाल ने किट्स भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुमन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीन हजार मीटर स्टेपल चेज इवेंट में रजत पदक जीता है। रेबी पाल एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट है और साथ ही साथ वो कला संकाय (बी.ए. द्वितीय वर्ष) की छात्रा है। रेबी पाल वर्तमान में एमफीथिएटर एथलेटिक्स ग्राउंड पर सहायक निदेशक डॉ खुर्शीद अहमद (एथलेटिक्स) और साईं कोच संजय श्रीवास्तव के देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

-रेबी पाल की उपलब्धियां

रेबी पाल ने अंतरराष्ट्रीय खेल- रजत पदक (1500 मीटर), मलेशिया ग्रैंड प्रिक्स कुआलालंपुर मलेशिया (2019),राष्ट्रीय खेल – 1- स्वर्ण पदक (3000 मीटर), 34 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप रांची (2018), स्वर्ण पदक (3000 मीटर), खेलो इंडिया पुणे (2019), गोल्ड मेडल (4000 मीटर), क्रॉस कंट्री नेशनल चैंपियनशिप मथुरा यूपी (2019), गोल्ड मेडल (3000 मीटर), 17वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप तमिलनाडु 2019, गोल्ड मेडल (3000 मीटर) जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2019 विजयवाड़ा, गोल्ड मेडल (3000 मीटर), 65 स्कूल नेशनल पदक अब तक जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *