नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम करीब छह साल बाद कीआईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 12 फरवरी, 2016 से 3 मई, 2016 तक टी-20 प्रारूप में शीर्ष पर थी।
भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी इंग्लैंड के बराबर 269 रेटिंग है। भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 मैचों में 269 रेटिंग है लेकिन भारत के 10,484 अंक हैं जो कि इंग्लैंड (10474) से 10 अधिक हैं।
रैंकिंग में पाकिस्तान (रेटिंग 266) तीसरे, न्यूजीलैंड (255) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (253) पांचवें स्थान पर है, जबकि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में 4-1 से जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 2021 टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने शेष तीन मैच जीते थे और टीम ने अब तक लगातार 9 टी-20 मैच जीते हैं। विश्व कप के बाद विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में जीत दिलाई।