Beijing Olympic : बीजिंग ओलंपिक: फिनलैंड ने पहली बार जीता आइस हॉकी का स्वर्ण

बीजिंग, 20 फ़रवरी (हि.स.)। फिनलैंड ने रविवार को बीजिंग के नेशनल इंडोर स्टेडियम में रूसी ओलंपिक समिति को 2-1 से हराकर पहली बार पुरुषों के ओलंपिक आइस हॉकी का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फ़िनलैंड ने बीजिंग ओलंपिक में अब तक दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं।

खिताबी मुकाबले में रूसी ओलंपिक समिति ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरू से दबाव बनाना शुरू किया और पहले पीरियड में ही बढ़त ले ली। मैच के आठवें मिनट में मिखैल ग्रिगोरेंका ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 स बढ़त दिला दी।

फ़िनलैंड की टीम ने मध्यांतर के बाद डिफेंसमैन विले पोक्का के गोल की बदौलत बराबरी की। इसके बाद ब्योर्निनन ने मैच खत्म होने से 31 सेकंड पहले गोल कर फ़िनलैंड को 2-1 से जीत दिला दी।

बता दें कि शनिवार को कांस्य पदक के मैच में स्लोवाकिया ने जुराज स्लफकोवस्की के दो गोल की बदौलत स्वीडन को 4-0 से हराकर कांस्य पदक जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *