Dattatreya Hosabale : सरकार्यवाह होसबाले सोमवार को करेंगे कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुंबई, 19 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सोमवार (21 फरवरी) को शाम 6 बजे मुंबई स्थित जहांगीर आर्ट गैलरी में एकल कला पदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। “भारत : एक सनातन यात्रा” नाम से आयोजित यह प्रदर्शनी 27 फरवरी तक जारी रहेगी।

प्रदर्शनी के आयोजकों के अनुसार, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं लेखक और हाल में पद्मश्री से अलंकृत डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी और ओशो वर्ल्ड पत्रिका के संपादक स्वामी चैतन्य कीर्ति भी उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह में भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी भी शामिल होंगे। प्रदर्शनी का आयोजन पासिका क्रिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है।

बकौल स्वामी चैतन्य कीर्ति “भारत : एक सनातन यात्रा” अनूठी प्रदर्शनी है, जो भारत के अतीत के कुछ दिलचस्प सुनहरे पलों को प्रदर्शित करती है। युवा कलाकार ध्यान पासिका ने अपने ब्रश और रंगों के माध्यम से एक अद्भुत काम किया है।